हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: लॉकडाउन में भी सफाईकर्मी निभा रहे हैं अपना कर्त्तव्य

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश 21 दिनों के लिए बंद है. सभी घरों में हैं. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

sonipat sweepers on duty in lockdown
लॉकडाउन में भी सफाईकर्मी निभा रहे हैं अपना कर्त्तव्य

By

Published : Mar 28, 2020, 11:31 AM IST

सोनीपत: कोरोना के इस संकट में जहां देशभर के लोग खुद को घरों में रखे हुए हैं. वहीं जरूरी सेवाओं में जुटे कर्मचारी अपना कर्त्तव्य बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं. सोनीपत के सफाई कर्मचारी शहरभर में सफाई कर रहे हैं. बिना किसी डर के ये सफाईकर्मी लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.

शहर के सभी सड़कों पर ये कर्मचारी अपना दायित्व निभा रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा है. लोग घरों में कैद हैं. लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग इस महामारी में भी काम कर रहे हैं. सोनीपत के सफाई कर्मचारी शहरभर में सफाई कर रहे हैं.

लॉकडाउन में भी सफाईकर्मी निभा रहे हैं अपना कर्त्तव्य

आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. इसी तरह से सोनीपत के लिए 01302231932 नंबर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा-दिल्ली में फंसे प्रवासियों की मदद करेगा बिहार भवन में बना कंट्रोल रूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details