सोनीपत: पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात मेहनत से ड्यूटी कर रहे हैं. लोग इन कोरोना वॉरियर्स की काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. पुलिस भी समाज में फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका निभा रही है.
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह ने सोमवार को गोहाना शहर के थाना प्रबंधक को सम्मानित किया. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेहनत से ड्यूटी करने पर प्रबंधक थाना शहर निर्मल सिंह को सम्मानित किया गया.
ये भी पढे़ं-अंबाला: गुजराती कारोबारी के कर्मचारी से 72.35 लाख रुपये की लूट, मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि थाना प्रबंधक निर्मल सिंह ने पूरे गोहाना शहर में कानून व्यवस्था को कायम रखा है. कोरोना संक्रमण के बीच लगे लॉकडाउन का पूरे शहर वासियों ने सख्ती से पालन किया. उन्होंने कहा कि निर्मल सिंह ने लॉकडाउन के बीच कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाया है.
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह ने कहा कि ये कोरोना वॉरियर्स समाज में कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारियों की इमानदारी और मेहनत से ड्यूटी सभी को प्रेरित करती है. भविष्य में भी पुलिसकर्मी ऐसे ही ड्यूटी करेंगे.