सोनीपत: जिला एसटीएफ ने पंजाब के जीरकपुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. राजेंद्र ने मोस्ट वांटेड अपराधी राजू बसोदी के पासपोर्ट की जाली वेरिफिकेशन की थी, जिसके एवज में उसको 10 हजार रुपये की रिश्वत मिली थी.
इसके बाद मोस्ट वांटेड अपराधी राजू बसोदी जाली पासपोर्ट के आधार पर थाईलैंड पहुंच गया था. जिसके बाद एसटीएफ ने उसे वहां से गिरफ्तार किया था. वहीं अब हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.