सोनीपत: जिले के एसटीएफ यूनिट को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ यूनिट ने पुलिस ने करोड़ों रुपये कीमत की सिगरेट से लदे ट्रकों को लूटने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार (Sonipat STF arrest cigarette robbery gang) किया है. आरोपी ने सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर सिगरेट से भरे कई ट्रकों को लूटने की वारदातों में शामिल था और कई वर्षो से फरार चल रहा था. सोनीपत एसटीएफ स्पेशल यूनिट ने आरोपी को जिला न्यायालय में पैस किया. जहां से आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
सोनीपत एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि 2017 और 2019 में सोनीपत (cigarette robbery gang sonipat) के खरखोदा व राई थाने में करोड़ों रुपए की सिगरेट ट्रक लूट मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ पुलिस ने मध्य प्रदेश के देवास निवासी मनोज को पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी मनोज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सिगरेट भर कर चलने वाले ट्रकों को हरियाणा से गुजरने वाले केएमपी पर लूटते थे. इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि इस गैंग के हर सदस्य का अपना अलग काम होता था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार