सोनीपत: शराब से हो रही मौतों के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कार्रवाई करते हुए मोहाना थाना एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
शराब की अवैध फैक्ट्रियों पर छापेमारी
बता दें कि पिछले 6 दिनों में सोनीपत जिले में जहरीली शराब पीने की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहाना थाना क्षेत्र में छापेमारी की और इस दौरान अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. वहीं गांव नैना तातारपुर में चल रही शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने मोहाना थाना एसएचओ श्रीभगवान को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़िए:सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब