सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (farmers protest) में एक और किसान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे जमीन पर रखे ट्रांसफर की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. मृतक किसान की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था. सोहन सिंह पिछले महीने 10 जून को सिंघु बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल हुआ था.
सिंघु बॉर्डर पर करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत - sonipat latest news
सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में पंजाब के रहने वाले एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान 10 जून को आंदोलन में शामिल होने आया था.
सिंघु बॉर्डर पर करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत
बताया जा रहा है कि किसान सोहन सिंह यहां आंदोलन में चाय बनाने का काम करता था. किसान की मौत की खबर मिलते ही कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:पीछे से आ रहे कैंटर ने पिकअप गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत