सोनीपत: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के खरखौदा उपमंडल के गांव खांडा का है. जहां एक दुकानदार को फ्री में शराब ना देना महंगा पड़ गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी में आये व्यक्तियों ने फ्री में शराब मांगी. जब उन्हें फ्री में शराब नहीं मिली तो उन्होंने गोलियां चला दीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.जांच टीम के इंचार्ज एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे सरकारी शराब की दुकान पर कई व्यक्ति गाड़ी में आये. उन्होंने फ्री में शराब देने की डिमांड की. फ्री में शराब ना मिलने पर उन्होंने पिस्तौल से 2 हवाई फायर किये और भाग गये.