सोनीपत:जिले के एसडीएम दफ्तर में कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने एसडीएम और अन्य कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने 2019 में एक इनोवा गाड़ी ली थी. लेकिन सरल केंद्र में कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उसकी गाड़ी की आरसी उसके नाम करने के बजाए पानीपत के किसी सुरेंद्र के नाम कर दी. महिला का आरोप है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर गाड़ी किसी और के नाम की गई है. वहीं महिला ने एसडीएम को इस मामले की शिकायत भी की थी उन्होंने भी महिला को धमका कर कार्यालय से बाहर भगा दिया था.
फिर महिला ने इस मामले की शिकायत सोनीपत एसपी,डीसी सीएम विंडों और गृह मंत्री को भी की. लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित महिला पिछले 1 साल से चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी कोई सुनावाई नहीं हुई है. अब महिला को डर है कि कार्यालय में जमा उसके कागजातों का गलत इस्तेमाल न कर लिया जाए. हालांकि गाड़ी की आरसी अब महिला के नाम कर दी गई है लेकिन उसके कागजात की फोटोकॉपी अभी भी कर्मचारियों के पास है.