हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणाा: एसडीएम दफ्तर का बड़ा कारनामा, मालिक के फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे व्यक्ति के नाम की गाड़ी! - सोनीपत एसडीएम कार्यालय फर्जीवाड़ा मामला

अगर आपकी नई गाड़ी के कागजात आपकी की जगह किसी अन्य व्यक्ति के नाम हो और आपको पता भी न लगे, तो कभी सोचा भी है की क्या होगा. ऐसा ही एक मामला सोनीपत जिले से सामने आया है. जहां इस कारनामे को एसडीएम दफ्तर के कर्मचारियों ने बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था.

Sonipat SDM office car documents Fraud case
हरियाणाा: एसडीएम दफ्तर का बड़ा कारनामा, मालिक के फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे व्यक्ति के नाम की गाड़ी!

By

Published : Jul 20, 2021, 4:23 PM IST

सोनीपत:जिले के एसडीएम दफ्तर में कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने एसडीएम और अन्य कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया कि उसने 2019 में एक इनोवा गाड़ी ली थी. लेकिन सरल केंद्र में कर्मचारियों ने मिलीभगत कर उसकी गाड़ी की आरसी उसके नाम करने के बजाए पानीपत के किसी सुरेंद्र के नाम कर दी. महिला का आरोप है कि उसके फर्जी हस्ताक्षर कर गाड़ी किसी और के नाम की गई है. वहीं महिला ने एसडीएम को इस मामले की शिकायत भी की थी उन्होंने भी महिला को धमका कर कार्यालय से बाहर भगा दिया था.

फिर महिला ने इस मामले की शिकायत सोनीपत एसपी,डीसी सीएम विंडों और गृह मंत्री को भी की. लेकिन मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित महिला पिछले 1 साल से चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी कोई सुनावाई नहीं हुई है. अब महिला को डर है कि कार्यालय में जमा उसके कागजातों का गलत इस्तेमाल न कर लिया जाए. हालांकि गाड़ी की आरसी अब महिला के नाम कर दी गई है लेकिन उसके कागजात की फोटोकॉपी अभी भी कर्मचारियों के पास है.

ये भी पढ़ें:फेसबुक पर हुई दोस्ती पड़ी महंगी, महिला ने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 20 लाख रुपये

वहीं इस मामले में सोनीपत एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में अब आया है. उनसे पहले यहां दूसरे एसडीएम थे जिनके कार्यकाल में ये सब हुआ था. एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और महिला के नाम आरसी कर दी गई है. उन्होंने किसी भी कर्मचारी की मिलीभगत से इनकार किया है और कहा कि अब मामला पुलिस को सौंप दिया गया है और इसमें जांच चल रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details