सोनीपत: कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से रोडवेज बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं. यात्री नहीं मिलने पर रोडवेज अधिकारियों ने तीन रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया है. इन रूटों पर बसों को प्रतिदिन दो से तीन यात्री ही मिलते थे. राजस्व कम मिलने पर अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है.
तीनों बसें लोकल रूटों पर चलाई जा रही थी. लॉकडाउन में ढील मिलने पर रोडवेज मुख्यालय ने बीते माह चिह्नित रूटों पर बसों का संचालन करवाने की मंजूरी दी थी. शुरू में मुख्यालय ने तीन रूटों पर ही बसें चलाने के आदेश दिए थे. बाद में अधिकारियों ने रूटों की संख्या बढ़ा दी.
यात्रियों की सुविधा के लिए नौ रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो गया. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक बढ़ गया. जिले में प्रतिदिन वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसे देख यात्री रोडवेज बसों में सफर करने से डर रहे हैं.
बस में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण वे एक दूसरे के संपर्क में आते हैं. इससे कोरोनावायरस का संक्रमण होने का खतरा रहता है. वायरस से बचने के लिए लोग आने-जाने के लिए निजी वाहनों का ही प्रयोग कर रहे हैं. इससे रोडवेज बसों को यात्री कम मिल रहे हैं. कम यात्री होने के कारण खरखौदा, गन्नौर और जुलाना रूट पर चलने वाली बसें बंद हो गई हैं. अधिकारियों ने तीन दिनों तक रूट पर बसें चलवाई, लेकिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई.