सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले में रोडरेज में हुई रोडवेज के चालक हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी (Sonipat Road Rage Case) है. पुलिस ने हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर की कुचलकर हत्या के मामले में थार गाड़ी की मालकिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया (Sonipat Police Arrested Thar Car Owner) है. जिसे आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
बता दें कि महिला आरोपी ऋतु खुराना दिल्ली की रहने वाली है. पुलिस ने महिला आरोपी के साथ ही घटना को अंजाम देने वाली थार गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. ऋतु का बेटा प्रांजल आपने साथियों के साथ दोस्त का जन्मदिन मनाने मुरथल आया था. महिला के अन्य साथियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही है. सोनीपत पुलिस मुख्य आरोपी प्रांजल और उसके दो अन्य साथियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
क्या था पूरा मामला:6 सितंबर की सुबह सोनीपत के कुंडली थाने के सामने एक थार चालक ने हरियाणा रोडवेज के चालक जगबीर के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों में काफी रोष था. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ने चक्काजाम कर (Chakka Jam Haryana Roadways) दिया था. कर्मचारी लगातार हरियाणा पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे.