सोनीपत: रोडरेज में हरियाणा रोडवेज चालक जगबीर हत्याकांड को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम सीआईए 2 ने थार गाड़ी की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली से मोनिका नाम की महिला को भी गिरफ्तार (woman arrested in sonipat road rage case) किया है. मोनिका दिल्ली में जिम चलाती है. थार कार में सवार दो युवकों और एक युवती की तलाश के अब भी छापेमारी जारी है. गिरफ़्तार महिला आपने साथियों के साथ आपने दोस्त का जन्मदिन मनाने मुरथल के ढाबों पर पहुंची थी.
मंगलवार को सोनीपत में रोडरेज में बस ड्राइवर के ऊपर थार चढ़ा दी गई थी. हत्या (bus driver murdered in road rage) मामले में पुलिस ने थार जीप की सूचना देने वाले को पचास हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान भी किया था. अभी तक सोनीपत पुलिस को उस थार जीप के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं मिली थी, जिससे रोडवेज बस के ड्राइवर को कुचलकर मारा गया (Sonipat Police Announce reward in road rage case) था. एसपी हिमांशु गर्ग ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी विपिन कादियान के नेतृत्व में 5 सदस्यों की एसआईटी का गठन किया था.
क्या है मामला- गौरतलब है कि 6 सितंबर को सोनीपत के कुंडली इलाके में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जगबीर की थार सवार चालक ने कुचल कर हत्या कर दी (Roadways driver crushed by Thar in Sonipat) थी. मृतक जगबीर दिल्ली डिपो में चालक के पद पर तैनात था. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था. जगबीर सोनीपत बस डिपो से दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया. जैसे ही बस बहालगढ़ पहुंची तो चंडीगढ़ से आ रही एक थार जीप के ड्राइवर से रास्ते को लेकर जगबीर की कहासुनी हो गई.