सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत से हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जहां सोनीपत में जठेड़ी रोड पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने स्कूटी पर आ रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद स्कूटी सवार मैनेजर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया और हवा में उछलता हुआ जमीन पर जा गिरा. राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गाड़ी में कई युवक नशे की हालत में बताए जा रहे हैं. घायल को अस्पताल पहुंचाकर युवक फरार हो गए. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Sonipat: तेज रफ्तार का कहर! दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के तुगाना का रहने वाला सुधीर सोनीपत के गांव जठेड़ी में पेट्रोल पंप लैंडमार्क पर मैनेजर था. सुधीर अपनी स्कूटी से सामान लेकर पेट्रोल पंप पर आ रहा था. वह पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसके बाद वह हवा में उछलता हुआ जमीन पर गिर गया.