सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर रोजाना कोई ना कोई हादसा हो रहा है. अभी 2 दिन पहले भी एक हादसे में चार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, आज भी गांव पीपली खेड़ा के सामने पैदल हाईवे पार कर रहे 2 मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में 2 की मौत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोनीपत में एनएच- 44 पर पीपली खेड़ा के सामने पैदल सड़क पार करते हुए दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दोनों बिहार के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Bhiwani: बेटी को HSSC Group D CET पेपर दिलाने जा रहा था बाप, सड़क हादसे में दोनों की मौत
नेशनल हाईवे- 44 पर आए दिन हो रहे हादसे: उत्तर भारत की लाइफ लाइन कहे जाने वाले जीटी रोड पर हादसों में कमी आए, इसके लिए इसको दिल्ली करनाल बाईपास से लेकर करनाल तक चौड़ीकरण किया गया. उसके बावजूद भी नेशनल हाईवे- 44 पर हादसों में कमी नहीं आ रही है. हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है. दोनों मजदूरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
गांव पीपली खेड़ा के सामने एक कार ने दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो चुकी है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है. -राहुल त्यागी, एनएचआईए पैरा मेडिकल डॉक्टर
ये भी पढ़ें:Road Accident in Bhiwani: हरियाणा में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 6 लोगों की मौत