हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते सोनीपत के रेस्तरां हुए खाली - sonipat corona virus

सोनीपत में हर वक्त ग्राहकों की भीड़ रहने वाले रेस्तरां आजकल खाली पड़े हुए हैं. कोरोना के चलते लोगों ने घरों से बाहर निकलना ही छोड़ दिया है. इसलिए आज रेस्तरां मालिक खाली बैठे हुए हैं.

कोरोना वायरस सोनीपत
कोरोना वायरस सोनीपत

By

Published : Mar 21, 2020, 7:49 PM IST

सोनीपत: मद्रासी मसाला डोसा के नाम से सोनीपत का प्रसिद्ध रेस्तरां जो कभी खचाखच भीड़ से भरा रहता था, जहां पहले ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. आज उसी रेस्तरां के मालिक ग्राहकों के इंतजार में बैठे हैं.

कोरोना के खौफ के चलते लोग बाजारों में आने से परहेज कर रहे हैं. वहीं भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचते दिखाई दे रहे हैं. अगर स्थिति बेहतर नहीं हुई तो आने वाले दिनो में लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी बन सकती है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस

गौरतलब है कि सोनीपत में हर वक्त ग्राहकों की भीड़ रहने वाले रेस्तरां आजकल खाली पड़े हुए हैं. शहर के बीचो बीच स्थित प्रमुख बाजार के मद्रासी रेस्तरां में कभी ग्राहकों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती थी, लेकिन कोरोना के खासे असर के कारण इस रेस्तरां में अब कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं.

हरियाणा में 24 कोरोना पॉजिटिव केस

बता दें कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 271 हो गई है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां 10 भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 14 विदेशी कोरोना वायरस के मरीज हैं. सोनीपत, फरीदाबाद, पानीपत और पंचकूला में 1-1 मरीज हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 6 कोरोना केस मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details