सोनीपत: हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट बहली है जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन बारिश से पहले चली तेज आंधी ने लोगों के लिए थोड़ी बहुत मुसीबतें भी बढ़ा दी थी जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई. सोनीपत की तस्वीरें देखकर लग रहा है जैसे ये कोई हरियाणा का शहर नहीं बल्कि रेगिस्तान का इलाका है. जीटी रोड पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य की वजह से धूल के गुब्बारे बन गए और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा. कार, बस या बड़े वाहन तो फिर भी चलते दिखाई दिए लेकिन बाइक, स्कूटी और पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भरी दोपहरी सोनीपत में छाया अंधेरा, तेज आंधी के बाद हुई बारिश से बदला मौसम का मिजाज - सोनीपत मौसम विभाग बारिश अलर्ट
गुरुवार दोपहर हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन सोनीपत में तेज आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी जिससे जीटी रोड पर जा रहे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:Yamunanagar News: आंधी की भेंट चढ़ा बीएसएनएल का टावर और बिजली का ट्रांसफार्मर
वहीं कई दिनों से लगातार पड़ रही तेज धूप और गर्मी के बाद आज हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया लेकिन तेज आंधी ने लोगों को काफी परेशान किया. वहीं सोनीपत के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश से पहले चली तेज आंधी की वजह से दोपहर के समय भी आसमान में अंधेरा छा गया था और वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट्स जलाकर चलना पड़ रहा था.