हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आया रेलवे विभाग, सोनीपत में रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बनाई नर्सरी - pollution on sonipat railway station

सोनीपत रेलवे स्टेशन ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए एक सराहनीय पहल की है. सोनीपत रेलवे ने ट्रैक के दोनों तरफ नर्सरी तैयार की है, जिसकी देखभाल भी रेलवे के कर्मचारी ही करेंगे.

Sonipat railway station

By

Published : Nov 17, 2019, 10:13 PM IST

सोनीपत: देश में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए चल रही मुहिम में रेलवे ने भी अपनी भागीदारी शुरू कर दी है. जिसके चलते रेलवे ने अपनी खाली पड़ी जमीन को हरा भरा बनाने के लिए खुद की नर्सरी तैयार की है.

10 लाख की लागत से तैयार हुई नर्सरी
सोनीपत रेलवे विभाग ने शहर के रोहतक रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के साथ लगती जमीन पर करीब 10 लाख की लागत से नर्सरी तैयार की है, जिसमें फूल वाले, छायादार व फलदार पौधे तैयार किए जाएंगे. सोनीपत रेलवे स्टेशन से लेकर दिल्ली तक रेलवे लाइन की दोनों तरफ ये छायादार पौधे लगाए जाएंगे.

सोनीपत रेलवे की सकारात्मक पहल, देखें वीडियो

हर साल 50 हजार पौधे होंगे तैयार
यही नहीं रेलवे कॉलोनियों में फलदार और प्लेटफॉर्म के आस-पास फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे. रेलवे की जमीन को हरा भरा बनाने के लिए विभाग ने खुद नर्सरी तैयार की है, जिसमें प्रति वर्ष 50 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे. हालांकि, सोनीपत जंक्शन से इस काम की शुरुआत की जा चुकी है.

सोनीपत रेलवे का लक्ष्य रेलवे की खाली पड़ी जमीन को हरा भरा बनाना है, जिसके तहत जहां भी खाली जमीन पड़ी हुई है. वहीं पर पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा इन पौधों को सोनीपत से दिल्ली तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ लगाया जाएगा, जिसकी देखभाल खुद रेलवे के कर्मचारी करेंगे.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री अनिल विज का डर! छुट्टी के दिन भी अंबाला छावनी में सफाई करते दिखे कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details