हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonipat Railway Station Accident: ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा का पैर फिसला, मौके पर दर्दनाक मौत - दिल्ली यूनिवर्सिटी

Sonipat Railway Station Accident हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस जांच कर रही है. (Delhi University student dies Sonipat railway station)

Delhi University student dies Sonipat railway station
ट्रेन में चढ़ते समय दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 11:26 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ते समय एक 21 वर्षीय छात्रा का पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह ट्रेन के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. छात्रा दीक्षा सोनीपत के गांव महलाना की रहने वाली थी. छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्रा की मौत: जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव महलाना की रहने वाले 21 साल की दीक्षा जोकि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही थी. हर रोज वह सोनीपत रेलवे स्टेशन से दिल्ली ट्रेन के माध्यम से यात्रा करती थी. लेकिन, आज जब वह सुबह दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने लगी तो उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आ गई. जैसे ही यह हादसा हुआ तो सोनीपत रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

ट्रेन में चढ़ते वक्त एक युवती की ट्रेन के नीचे गिरने से मौत की सूचना हमें मिली थी. प्राथमिक जांच में यह निकलकर सामने आया है कि ट्रेन में भीड़ होने के चलते वह नीचे गिरी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. - अजय कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, जीआरपी थाना

ये भी पढ़ें:Rewari Kalindi Passenger Train: हरियाणा में 1 KM गलत ट्रैक पर दौड़ी कालिंदी एक्सप्रेस, लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री से छेड़छाड़, बेटे पर हथियार से हमला, अमृतसर से मुंबई जा रही थी गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details