सोनीपत:गांव नाहरी के पास नाका से बारोटा चौकी पुलिस और प्रशासनिक टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार से 48.90 लाख रुपये की राशि जब्त की है. देर शाम जब्त की गई राशि को ट्रेजरी में सीज करा दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर अगर व्यक्ति राशि के बारे में कोई सबूत नहीं दे सके, तो राशि को जब्त कर लिया जाएगा.
बरोटा चौकी प्रभारी युद्धवीर सिंह गांव नाहरी में लगाए गए नाके पर मौजूद थे. रविवार देर शाम एक कार दिल्ली की तरफ से आई. पुलिस ने नाके पर जब कार की तलाशी ली तो मैट के नीचे छिपाकर रखे गए करीब 48.90 लाख रुपये बरामद किए गए. कार में दो लोग सवार थे, जिन्होंने अपनी पहचान चरखी दादरी के रामपुर निवासी जयपाल और राजस्थान (झुंझुनू) के प्रदीप के रूप में दी. उन्होंने बताया कि वो मस्टर्ड ऑयल का काम करने वाले दादरी के एक व्यक्ति के पास काम करते हैं.