सोनीपत में पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की पहली बरसी मना रहे समर्थकों पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला सोनीपत: पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की पहली बरसी मनाने आए उनके समर्थकों के खिलाफ सोनीपत पुलिस ने केस दर्ज किया है. खरखोदा थाना पुलिस सोनीपत ने 10 नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि पंजाब से कुछ दीप सिद्धू समर्थक उसकी पहली बरसी मनाने केएमपी पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. सोशल मीडिया पर आए वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर पिछले वर्ष 15 जनवरी को पंजाबी सिंगर व एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि उसकी महिला मित्र इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई थी. बुधवार को पंजाब से उसके समर्थक घटनास्थल पर उसकी बरसी मनाने पहुंचे. जहां दीप सिद्धू के समर्थकों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है. इस मामले में सोनीपत पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें:शिरोमणि अकाली दल ने मनाई पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की पहली बरसी
पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ इस संबंध में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च कर रहे थे. इस दौरान किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था. जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गया था. दीप पर खालिस्तानी होने के आरोप लगे थे.
दीप सिद्धू की गाड़ी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक से टकरा गई थी. जिसमें दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गई. बुधवार को उसके समर्थक जो कि शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ग्रुप के बताए जा रहे थे. वह घटनास्थल पर पहुंचे थे और वहां पर उसकी आत्मा की शांति के लिए अरदास लगाई थी. आरोप है कि इसके बाद उन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ें:सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों का ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
अब पुलिस ने इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने कहा कि खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के संबंध में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द खराब होता है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.