सोनीपत: गैंगस्टर रामकरण पर सोनीपत पुलिस धीरे-धीरे शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. शनिवार को सोनीपत पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमों ने आला अधिकारियों की मौजूदगी में गैंगस्टर रामकरण के गांव बेयापुर स्थित मकान पर रेड की. रेड के दौरान मकान से भारी मात्रा में हथियार, कैश और गहने बरामद हुए.
गैंगस्टर रामकरण के मकान से 700 कारतूस, डेढ़ किलो सोना, डेढ़ किलो चांदी, 315 बोर की राइफल और जरूरी कागजात बरामद किए गए हैं. रामकरण पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग इनकम टैक्स और ईडी को पत्र लिखने जा रहा है. इस पूरी रेड की पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करवाई है.
गैंगस्टर रामकरण के घर सोनीपत पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में असलाह बरामद आपको बता दें कि 18 मार्च को सोनीपत कोर्ट परिसर बदमाश अजय उर्फ बिट्टू पर सिपाही महेश ने फायरिंग कर दी थी. वहीं बरोणा गांव में अजय के पिता कृष्ण की भी हत्या कर दी गई थी. ये फायरिंग और हत्या दो गैंग के बीच चल रही रंजिश से जुड़ी है. एक गैंग का नाम रामकरण है तो दूसरी गैंग का नाम है बड़वासनी.
ये भी पढे़ं-सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी!
इसी को लेकर सोनीपत पुलिस गैंगस्टर रामकरण के पीछे है. डीएसपी रविंद्र ने बताया कि 18 मार्च को हुए गोलीकांड में गैंगस्टर रामकरण का नाम सामने आ रहा है. उसने ही कोर्ट परिसर के बाहर हरियाणा पुलिस के सिपाही महेश को हथियार दिया था और रामकरण के कहने पर ही सिपाही महेश ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर सोनू मलिक की भूमिका पर भी हम जांच कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने रामकरण के मकान पर भी रेड की है और वहां से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और गहने बरामद किए हैं. बहरहाल इस पूरी गैंगवार में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
ये भी पढे़ं-गोहाना: अंबेडकर नगर में शॉर्ट सर्किट से कूलर के गोदाम में लगी आग