सोनीपत:पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose wala murder Case) में संदिग्ध गैंगस्टर प्रियव्रत उर्फ फौजी पर पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है. सोनीपत पुलिस ने प्रियव्रत उर्फ फौजी पर 25 हजार का ईनाम रखा है. प्रियव्रत फौजी पिछले एक साल से फरार चल रहा है. प्रियव्रत को 18 मार्च 2021 में हुए एक गैंगवार के मामले में संलिप्त पाया गया था. प्रियव्रत के उपर हत्या समेत कई संगीन मामलों में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से एक केवल एक ही मामले में वो गिरफ्तार नहीं हो पाया है. बाकी के 10 मामले में वो गिरफ्तार हो चुका है.
किस मामले में सोनीपत पुलिस ने रखा गैंगस्टर पर ईनाम- प्रियव्रत को 18 मार्च 2021 में हुए एक गैंगवार के मामले में संलिप्त पाया गया था. दरअसल सवा साल पहले गैंगस्टर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा के पिता कृष्ण की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में भी प्रियव्रत उर्फ फौजी का नाम सामने आया था. सोनीपत पुलिस इसी मामले में इस गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए प्रियव्रत के पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. प्रियव्रत फौजी की गिनती सोनीपत के कुख्यात बदमाशों में होती है. वह रामकरण बैंयापुर के गैंग का शार्प शूटर रहा है. प्रियव्रत पर 2 हत्याओं समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं. सोनीपत के खरखौदा व बरोदा थाना में उसके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज है.