सोनीपत: पुलिस ने आज डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर जिले के सभी अंतरराज्यीय नाका और मंडियों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. पुलिस ने दूसरे राज्यों से गेहूं की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अंतरराज्यीय नाका और मंडियों की जांच की गई.
वहीं पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सभी थानाध्यक्षों को यूपी और दिल्ली की सीमाएं सील कर सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सोनीपत पुलिस को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के चलते प्रतिबंधित कालोनियों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करता दिखे, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.