हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डीजीपी के निर्देश पर दिल्ली की सीमाओं को सील कर सोनीपत पुलिस ने की जांच

सोनीपत में डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर सभी अंतरराज्यीय नाकों और मंडियों की जांच की गई. इस दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि दूसरे राज्यों से हरियाणा में गेहूं की आवाजाही हो रही है कि नहीं.

sonipat police investigated interstate nakas & mandis on DGP's instructions
sonipat police investigated interstate nakas & mandis on DGP's instructions

By

Published : Apr 27, 2020, 11:56 AM IST

सोनीपत: पुलिस ने आज डीजीपी हरियाणा के निर्देश पर जिले के सभी अंतरराज्यीय नाका और मंडियों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. पुलिस ने दूसरे राज्यों से गेहूं की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अंतरराज्यीय नाका और मंडियों की जांच की गई.

वहीं पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सभी थानाध्यक्षों को यूपी और दिल्ली की सीमाएं सील कर सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की.

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सोनीपत पुलिस को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के चलते प्रतिबंधित कालोनियों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाए. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करता दिखे, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

बता दें कि सोनीपत में कोरोना के मरीजों की संख्य बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस कड़े कदम उठा रही है. सोनीपत में अबतक 13 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जिसकी वजह से प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

वहीं प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है. वहीं आए दिन नए नए मामले आने से प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन लोगों को लॉकडाउन की पालना कराने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में एक्टिव के केसों की संख्या 100 के नीचे, अबतक 170 हुए ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details