सोनीपत: फरीदाबाद और गुरुग्राम में शरण लेने की सूचना के बाद मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लोकर सोनीपत पुलिस भी सतर्क हो गई है. सोनीपत पुलिस ने जिले की दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. इतना ही नहीं धर्मशालाओं और होटलों की कड़ी निगरानी की जा रही है.
पुलिस ने जिले के होटल संचालकों को भी आदेश दिए हैं कि वो 24 घंटे होटल के सीसीटीवी को चलता रखें. अगर कोई कमरा लेने आता है तो उसका पहचान पत्र और पूरी डिटेल लें. हरियाणा एसटीएफ भी लगातार यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. ताकि किसी भी गतिविधी को जल्द से जल्द यूपी पुलिस तक पहुंचाया जा सके.
इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर विकास फरीदाबाद के निजी होटल में रुका है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने विकास के दो करीबियों को गिरफ्तार किया, लेकिन विकास मौके से भागने में कामयाब रहा. खबर ये भी थी कि विकास फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम का रुख कर सकता है.