सोनीपतःकिसानों का प्रदर्शन कई जगह आक्रामक हो रहा है. जिसको लेकर सोनीपत-पानीपत हलदाना बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. जीटी रोड पर मिट्टी और पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध किया गया है. एडीजीपी संदीप खिरवार खुद यहां मोर्चा संभाल रहे हैं. कई आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं
हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. भारी संख्या में पुलिस बल, बीएसएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सोनीपत पानीपत बॉर्डर को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. हलदाना बॉर्डर के ताजा हालातों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर इसका जायजा लिया.
किसानों को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर की खुदाई बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा
इस दौरान पुलिस प्रशासन की तैयारियों की तस्वीरें हमारे सामने आई. जिसमें सोनीपत के हलदाना बॉर्डर पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दिए हैं. ताकि किसान दिल्ली की तरफ कूच ना कर सके. इसके अलावा जब किसानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ना शुरू किया तो सोनीपत पुलिस प्रशासन ने किसानों से निपटने का नया रास्ता निकाला है.
ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?
पुलिस ने की खुदाई
पुलिस द्वारा नेश्नल हाई-वे पर खुदाई की गई है और बड़े-बड़े पत्थर डाल कर उनको बांध दिया गया है. साथ ही भारी संख्या में ट्रकों को यहां पर लगा दिया गया है. पुलिस लगातार यहां पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर रही है.