सोनीपत: पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग चाहे कितनी भी सख्ती कर ले बावजूद इसके अवैध तरीके से शराब (illegal liquor) बेचने वाले बाज नहीं आते. पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्करों द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब बेची गई थी लेकिन कुछ मामलों में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर करोड़ों रुपयों की शराब की पेटियां भी जब्त कर उसे नष्ट कर दिया था. वहीं इस वर्ष भी जब्त की गई अवैध शराब को खरखौदा पुलिस ने मटिंडू बाईपास के पास नष्ट करने की कार्रवाई की है.
पुलिस ने रखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 जगहों से पकड़ी गई अवैध शराब की 1106 बोतलों को खाली करके डिस्ट्राय किया. इस दौरान ड्यूटी मजिसट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार और खरखौदा थाना प्रभारी विवेक मलिक भी मौके पर मौजूद रहे. जिसके बाद थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि खरखौदा में पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को एक गोदाम में रखा गया था.