हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में पकड़ी गई थी लाखों रुपयों की अवैध शराब, पुलिस ने की नष्ट - सोनीपत अपराध की खबर

खरखौदा में पुलिस (sonipat police) द्वारा मंगलवार को लाखों की रुपयों की अवैध शराब को नष्ट किया गया. ये अवैध शराब (illegal liquor) इस साल जिले में 20 जगहों से पकड़ी गई थी जिसे मटिंडू बाईपास के पास नष्ट करने की कार्रवाई की गई है.

Sonipat police destroyed illegal liquor
हरियाणा के इस जिले में पकड़ी गई थी लाखों रुपयों की अवैध शराब, पुलिस ने की नष्ट

By

Published : Aug 3, 2021, 10:09 PM IST

सोनीपत: पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग चाहे कितनी भी सख्ती कर ले बावजूद इसके अवैध तरीके से शराब (illegal liquor) बेचने वाले बाज नहीं आते. पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्करों द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब बेची गई थी लेकिन कुछ मामलों में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर करोड़ों रुपयों की शराब की पेटियां भी जब्त कर उसे नष्ट कर दिया था. वहीं इस वर्ष भी जब्त की गई अवैध शराब को खरखौदा पुलिस ने मटिंडू बाईपास के पास नष्ट करने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने रखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 जगहों से पकड़ी गई अवैध शराब की 1106 बोतलों को खाली करके डिस्ट्राय किया. इस दौरान ड्यूटी मजिसट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार और खरखौदा थाना प्रभारी विवेक मलिक भी मौके पर मौजूद रहे. जिसके बाद थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि खरखौदा में पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब को एक गोदाम में रखा गया था.

हरियाणा के इस जिले में पकड़ी गई थी लाखों रुपयों की अवैध शराब, पुलिस ने की नष्ट

ये भी पढ़ें:गाड़ी पर भारत सरकार लिख हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने दबोचे

लेकिन लॉकडाउन के समय जब ठेके बंद थे तो इसी गोदाम से शराब की बोतलें चोरी होने के मामला सामने आए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कई पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आए थे जिन पर कार्रवाई भी की गई थी. अब हमारे द्वारा इस वर्ष जब्त की गई करोड़ों रुपयों की शराब को नष्ट करने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि इस साल 1106 शराब की बोतल पकड़ी गई थी जिसे नष्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details