सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन को हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया है. लॉकडाउन का पालन लोग सख्ती से करें, इसके लिए सोनीपत पुलिस ने अभियान चलाया है.
घरों से बेवजह बाहर निकलने वालों लोगों पर पुलिस शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है. जो लोग बेवजह निकल रहे हैं, सोनीपत पुलिस उनका कोविड-19 टेस्ट करा रही है. साथ ही उन्हें कोरोना और लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी समझा रहे हैं.
लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सोनीपत पुलिस ने चलाई अनोखी मुहिम ये भी पढ़ें- भिवानी में 10 ब्लैक फंगस मामलों से हड़कंप, उपायुक्त ने बनाया कंट्रोल रूम
सोनीपत पुलिस अब बेवजह घरों से निकलने वालों के कोविड-19 कराने में जुटी है, सोनीपत पुलिस की ये मुहिम रंग भी रही है. आपको बता दें कि सोनीपत दिल्ली एनसीआर के कोविड-19 हॉटस्पॉट में से एक है और यहां पर कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. शहर के मुख्य चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट करा रही है.