सोनीपत: जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी लोग वैध-अवैध हथियारों के साथ फोटो डालकर दिखावा करते हैं. इस पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों की नुमाइश और उसके साथ फोटो मिली तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.
एसपी रंधावा ने बताया कि अवैध हथियार के कारण अपराध में इजाफा हो रहा है और संगीन वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर अवैध हथियारों को खोज निकालने और अवैध हथियार लेकर चलने वालों की धरपकड़ के लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है.
उन्होंने बताया कि एक अवैध हथियार पकड़ने का मतलब कम से कम एक हत्या और लूट की वारदात को रोकना है. आज-कल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की खूब नुमाइश करने लगे हैं. इससे लोगों में खासकर युवा वर्ग में गलत संदेश जाता है. उनमें हथियारों के प्रति आकर्षण बढ़ता है और वे अपराध की ओर मुड़ सकते हैं.