हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस ने चलाया अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर अभियान - अवैध हथियार धरपकड़ अभियान सोनीपत

सोनीपत में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

Sonipat police campaign against  illegal weapons
सोनीपत पुलिस ने चलाया अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर अभियान

By

Published : Jul 9, 2020, 10:10 AM IST

सोनीपत: जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी लोग वैध-अवैध हथियारों के साथ फोटो डालकर दिखावा करते हैं. इस पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. यदि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों की नुमाइश और उसके साथ फोटो मिली तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

एसपी रंधावा ने बताया कि अवैध हथियार के कारण अपराध में इजाफा हो रहा है और संगीन वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर अवैध हथियारों को खोज निकालने और अवैध हथियार लेकर चलने वालों की धरपकड़ के लिए 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया है.

उन्होंने बताया कि एक अवैध हथियार पकड़ने का मतलब कम से कम एक हत्या और लूट की वारदात को रोकना है. आज-कल लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की खूब नुमाइश करने लगे हैं. इससे लोगों में खासकर युवा वर्ग में गलत संदेश जाता है. उनमें हथियारों के प्रति आकर्षण बढ़ता है और वे अपराध की ओर मुड़ सकते हैं.

इसलिए सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने पर संबंधित शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अगर लाइसेंस धारक व्यक्ति भी सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटो डालता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए:अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत

एसपी रंधावा ने आम लोगों से भी अवैध शस्त्र के संबंध में जानकारी देने की अपील की. उन्होंने बताया कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा. इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी 100 नंबर के अलावा उनके मोबाइल नंबर पर भी दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details