सोनीपत: हरियाणा में आयोजित होने वाली केंद्र और हरियाणा सरकार की परीक्षाओं में धांधली (haryana paper leak case) कर हजारों युवाओं को फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले कई गैंग के सरगनाओं को सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार कर चुकी है. इसी कड़ी में आज सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है. ये तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं.
अमित गोहाना में पोस्टमैन के पद पर तैनात हैं. आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके. एंट्रेंस एग्जाम और नौकरियों के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार ऑनलाइन ऑफलाइन पेपर करवाती है, लेकिन हरियाणा में पिछले कई सालों से पेपर लीक के मामले निकलकर सामने आ रहे थे. जिनको देखते हुए हरियाणा सरकार ने पेपर लीक घोटाले की जांच हरियाणा एसटीएफ को सौंपी और हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए कई बड़े खुलासे किए.
एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के तार रूस से भी जुड़े होने का बड़ा खुलासा किया, और आज इस मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि रोहतक के आसन गांव के रहने वाले सुशील व मुंडलाना गांव के रहने वाले अमित और सतीश को गिरफ्तार किया है. यह तीनों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी बोले- रूस में बैठे हैकर हरियाणा की कंप्यूटर लैब को करते थे हैक