हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पेपर लीक मामला, सोनीपत एसटीएफ ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार

हरियाणा पेपर लीक (Haryana constable paper leak Case) मामले में सोनीपत एसटीएफ पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा पेपर लीक केस गिरफ्तारी
हरियाणा पेपर लीक केस गिरफ्तारी

By

Published : Mar 21, 2022, 5:01 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में पेपर लीक (Haryana constable paper leak) मामलों में और सरकारी परीक्षाओं में सेटिंग करवा कर परीक्षार्थियों से लाखों रुपये लेकर नौकरी लगवाने का धंधा करने वाले लोगों की धरपकड़ लगातार जारी है. सोमवार को सोनीपत एसटीएफ ने पांच दलालों को किया गिरफ्तार किया है. ये पांचों फर्जी तरीके से सैकड़ों युवाओं को ऑनलाइन पेपर के माध्यम से हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पास करवा चुके हैं और सैकड़ों युवा इन द्वारा नौकरी लगवाई जा चुके हैं.

सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने सोमवार को सोनीपत से पांच दलालों को गिरफ्तार किया है. एंट्रेंस एग्जाम और नौकरियों के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार ऑनलाइन ऑफलाइन पेपर करवाती है, लेकिन हरियाणा में पिछले कई सालों से पेपर लीक (paper leak case in Haryana) के मामले निकलकर सामने आ रहे थे. जिनको देखते हुए हरियाणा सरकार ने पेपर लीक घोटाले की जांच हरियाणा एसटीएफ को सौंपी और हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए कई बड़े खुलासे किए.

ये भी पढ़ें-पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी बोले- रूस में बैठे हैकर हरियाणा की कंप्यूटर लैब को करते थे हैक

एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के तार रूस से भी जुड़े होने का बड़ा खुलासा किया. इसकी मामले में पांच अभ्यर्थियों को तो सोनीपत एसटीएफ यूनिट गिरफ्तार भी कर चुकी है. एसटीएफ यूनिट इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में हरियाणा की एसटीएफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. सोमवार को कड़ी में आज सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने गांव पिपली के रहने वाले पवनजीत, आकाश, अतुल और रवि दहिया व रोहतक के गांव नौनद के रहने वाले अभय नाम के पांच युवकों को धर दबोचा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेपर लीक मामला, भिवानी पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

उन्होंने सूचना मिली थी कि आरोपी सोनीपत के एक घर में छुपे हुए है. जिसके बाद टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया. पांचों युवक इस पूरे मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके और सीबीआई में कार्यरत दिशांत के सम्पर्क में थे. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में अभी तक सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने 35 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है. पांचों आरोपियों में से अतुल और आकाश सीपीडब्ल्यूडी और एचसीसीएल में नौकरी हासिल कर चुके हैं. वहीं अभी पेपर लीक गैंग के कई सरगना को गिरफ्तार करना बाकी है. इस पूरे मामले में सोनीपत एसटीएफ यूनिट के साथ-साथ हरियाणा के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details