हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दोस्ती के चक्कर में राज्यस्तरीय एथलीट बना अपराध की दुनिया का खूंखार अपराधी, हरियाणा पुलिस के चढ़ा हत्थे - haryana news in hindi

हरियाणा के कई खिलाड़ी अपराध की दलदल के सुरमा बनते जा रहे हैं. गुरुवार को सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने एक ऐसे ही राज्य स्तरीय एथलीट सुशील उर्फ मिट्ठू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो कि अपराध की दुनिया का मोस्ट वांटेड अपराधी बन (sonipat police arrested state level athlete Shushil) चुका था.

sonipat police arrested state level athlete Shushil
sonipat police arrested state level athlete Shushil

By

Published : Feb 17, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 5:01 PM IST

सोनीपत: दोस्ती के चर्चे तो हर जगह सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन कोई दोस्ती के लिए किसी की हत्या कर दे ऐसी दोस्ती दंग कर देने वाले होती हैं. सोनीपत के गांव निजामपुर निवासी सुशील उर्फ मिट्ठू जोकि स्टेट लेवल के एथलीट खिलाड़ी बताए जा रहे हैं, उसने सिर्फ अपने दोस्तों की रंजिश का बदला लेने के लिए हथियार उठा लिए और दो हत्या की वारदात सहित 12 वारदातों को अंजाम दे दिया. गुरुवार को सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने सुशील को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल (sonipat police arrested state level athlete Shushil) की है, जो अपराध की दुनिया का मोस्ट वांटेड अपराधी बन चुका था.

सुशील उर्फ मिट्ठू (most wanted criminal Shushil urf Mitthu) ने अपनी पहले अपराध की शुरूआत अपने गांव के प्रविंदर की हत्या कर की थी. 20 जून 2021 को सुशील उर्फ मिट्ठू ने अपने साथी जयदेव के साथ मिलकर गांव निवासी प्रविंदर को चार से पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि सुशील की उसके साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. प्रविंदर ने जयदेव की पिटाई की थी. इसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं सुशील उर्फ मिट्ठू ने झज्जर में दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जहां उसके साथी अभि की मां का पड़ोसी वेद प्रकाश के साथ झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश के चलते वेद प्रकाश की 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आवास के घेराव निकली आशा वर्कर्स को पुलिस ने सिरसा में रोका

इस हत्या में सुशील उर्फ मिट्ठू के साथ उसका साथी कुलदीप भी था. वही इसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 12 वारदातों को अंजाम दिया है और पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसटीएफ थाना प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि उन्होंने सोनीपत के गांव निजामपुर निवासी सुशील उर्फ मिट्ठू को गिरफ्तार किया है. जिस पर 25 हजार का इनाम था. सुशील को गुरुवार को सोनीपत नरेला रोड से गिरफ्तार किया गया है. यह स्टेट लेवल का एथलीट खिलाड़ी (state level athlete Shushil urf Mitthu) है. वहीं सुशील का साथी कुलदीप फरार है. जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सुशील ने हत्या समेत 12 वारदातों को अंजाम दिया है. इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Feb 17, 2022, 5:01 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details