सोनीपत: साइबर थाना पुलिस सोनीपत ने एक महिला की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु से नाइजीरिया के रहने वाले रिचर्ड और बेंगलुरु की रहने वाली लक्ष्मी नाम की एक महिला को गिरफ्तार (Nigerian arrested for online fraud) किया है, जो कि भारत में ऑनलाइन ठगी का गिरोह चला रहे थे. सोनीपत पुलिस अब तक छह विदेशी नाइजीरियन युवकों और 8 भारतीय को गिरफ्तार चुकी है. ये सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी करते थे.
विदेशों में बैठे इस ऑनलाइन ठगी के सरगना भारत की जमीन पर अपने गुर्गों को भेजकर इस तरह के गिरोह चला रहे हैं. गिरफ्तार नाइजीरियन शख्स रिचर्ड (Cyber thug arrested from Bangalore) के कहने पर बेंगलुरु की रहने वाली लक्ष्मी भारत के लोगों को कॉल करती थी और उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देती थीं. पुलिस आरोपियों को सोनीपत कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि गहनता से पूछताछ हो सके. पुलिस ने इनके कब्जे से 23 मोबाइल, एक लैपटॉप और भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किये हैं, जिनका प्रयोग ठगी के लिए किया जा रहा था.