हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस के हत्थे चढ़ा मोस्ट वांटेड अपराधी, तीन साल से चल रहा था फरार - haryana latest news

सोनीपत में सीआईए-1 पुलिस की टीम ने हत्या, रंगदारी और मारपीट जैसे संगीन मामलों में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी तारीफ उर्फ मोगली को गिरफ्तार (police arrested most wanted criminal) करने में सफलता हासिल कर ली है. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

police arrested most wanted criminal
police arrested most wanted criminal

By

Published : Mar 4, 2022, 4:21 PM IST

सोनीपत:जिले की पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. जिसके चलते अपराधियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को सोनीपत सीआईए -1 पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (police arrested most wanted criminal) करने में सफलता हासिल कर ली है. गिरफ्तार आरोपी तारीफ उर्फ मोगली सोनीपत के गांव खांडा का रहने वाला है.

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी पर दो हत्याओं समेत रंगदारी मांगने और अन्य कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जो कि पिछले 3 साल से फरार चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आज रिमांड पर लेगी. मामले में जानकारी देते हुए सीआईए-1 थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तारीफ ने साथियों के साथ मिलकर साल 2019 में गांव खांडा के संदीप की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया था. जिस मामले में यह आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-रोहतक: युवक ने अपनी भाभी और गांव की पूर्व सरपंच की सास को गोली मारकर की आत्महत्या

इसके अलावा आरोपी ने साल 2014 में जींद अदालत परिसर में साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी. वहीं 2015 में जींद जेल में बंद होने के दौरान एक व्यक्ति से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी भी दी थी. साथ ही जींद में आरोपी पर जेल में गिरोह बंदी करके कैदियों के साथ मारपीट व अवैध गतिविधियों में शामिल पाया गया था. जिसके चलते पुलिस ने इस पर 5 हजार रूपये का का इनाम भी रखा था. गौरतलब है कि पुलिस ने इस मोस्ट वांटेड अपराधी को सोनीपत के पीपली टोल से गिरफ्तार (Sonipat police caught prize crook) किया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details