हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत पुलिस ने पकड़े खूंखार अपराधी, लूट और हत्या के कई मामलों में थी तलाश - crime news

मंगलवार देर रात सोनीपत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने खरखोदा में एक राजकीय कॉलेज से 3 खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस मिशन में एक बदमाश ने खुद को गोली मार ली और मौके पर उसकी मौत हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Apr 3, 2019, 5:40 PM IST

सोनीपत: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खरखोदा के राजकीय कॉलेज में मंगलवार देर रात रेड मारी और दो बदमाशों मोहित उर्फ सन्नी और अभिषेक उर्फ शेखू को काबू कर लिया. वहीं कमरे में बैठे बदमाश मनीष ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कमरे से एक महिला शबिना लश्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि इन बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या के प्रयास और लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश मनीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.

अर्पित जैन, एसएसपी

एएसपी डॉ. अर्पित जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सैदपुर चौकी के प्रभारी संजय कुमार सोमवार की रात को गश्त पर थे. इसी दौरान रात करीब ढाई बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीपली के राजकीय कॉलेज में बने एक कमरे में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर रेड की और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे के बंद शटर को खुलवाने का प्रयास किया और अंदर मौजूद लोगों को सरेंडर करने का कहा.

पुलिस के कहने पर दो युवक कमरे से बाहर आ गए. जब इन दोनों की तलाशी जारी थी तो उसी समय पुलिस को कमरे के अंदर गोली चलने की आवाज सुनाई दी. पुलिस ने कमरे में पाया कि दिल्ली के रहने वाले मनीष ने खुद को गोली मार ली है. उसी दौरान पुलिस ने कमरे से एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक मनीष की मां

बता दें कि मृतक मनीष की मां का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने मनीष का एनकाउंटर किया है और उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मृतक मनीष की मां ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मनीष को नहीं पकड़वाया तो उसका एंकाउंटर कर देंगे.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अभीषेक और सन्नी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है. वहीं शबीना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details