सोनीपत: थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने अवैध हथियार सहित शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुनील पुत्र प्रताप निवासी कामी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी जगदीश ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की सीमा में मौजूद थे. उसी दौरान पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि शातिर बदमाश सुनील पुत्र प्रताप निवासी कामी अवैध हथियार सहित किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा है,