सोनीपत: बीते दिनों सोनीपत के हरसाना गांव में गैंगस्टर दीपक मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दीपक का शव हरसाना गांव के पास खेत में बरामद हुआ था. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. गैंगस्टर दीपक मान की हत्या के मामले में पुलिस ने अब गैंगस्टर मोनू डागर के चचेरे भाई विक्रम को गिरफ्तार किया है. खबर है कि जेल में बंद मोनू डागर ने ही दीपक मान की हत्या करवाई है.
हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप में पुलिस ने मोनू डागर के भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांव रेवली का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर लिया है. वहीं उसके भाई मोनू का रिमांड भी पांच दिन बढ़वाया है. बंबीहा गैंग के गैंगस्टर दीपक मान को हरसाना गांव सोनीपत में चार गोली मारी गई थी. 1 अक्टूबर की शाम को उसका शव खेत में मिला था.
उसके एक दिन बाद ही गांव सिसाना में नारायण आश्रम के पास रजबहा की पटरी पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर गतिविधि यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ की टीम ने मामले में आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था. मुठभेड़ में गोली लगने से गांव गढ़ी सिसाना निवासी मंजीत उर्फ मटकन, चेतन, ओजस्व घायल हुए थे. ओजस्व मूलरूप से रोहतक के गांव बलंभा का रहने वाला और गांव गढ़ी सिसाना में अपने ननिहाल में रह रहा है.
ये भी पढ़ें- Gangster Deepak Mann Murder Case: पंजाब की जेल में बंद मोनू डागर ने कराई थी गैंगस्टर दीपक मान की हत्या, गोल्डी बराड़ ने दी थी 50 लाख की सुपारी
पुलिस ने उनके चौथे साथी जसबीर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि दीपक मान की हत्या पंजाब जेल में बंद सोनीपत के गांव रेवली निवासी मोनू डागर ने कराई थी. उसकी मंजीत व ओजस्व से पहचान है. मामले में षड्यंत्र रचने के मामले में मोनू डागर के चचेरे भाई विक्रम को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में ओजस्व व चेतन को रिमांड पूरा होने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.