सोनीपत:सीआईए की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोनीपत सीआईए की टीम ने शातिर बदमाश शुभम उर्फ नीतिन पुत्र रविंद्र निवासी रामा मार्किट पीतमपुरा का रहना वाला है. सीआईए की टीम ने बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. टीम को बदमाश से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. आरोपी के खिलाफ मुरथल थाने में केस दर्ज किया गया है.
सीआईए स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रपाल के निर्देश पर मुख्य सिपाही निरंजन और अनिल अपनी पुलिस टीम के साथ कुराड मोड पर जीटी रोड की सीमा में मौजूद थे. उनको सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि शातिर बदमाश शुभम उर्फ नीतिन अवैध हथियारों के साथ किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को दबोच लिया.
गिरफ्तार आरोपी इन घटनाओं में संलिप्त रहा है
- साल 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर बहादुरगढ़ से फॉर्चूनर गाड़ी लूटने की घटना
- साल 2016 अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर बहादुरगढ़ से करेटा गाड़ी लूटने की घटना
- साल 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार केे बल पर सिरसा स्थित गन हाउस से हथियार लूटने की घटना
- साल 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर थाना कुंडली क्षेत्र से करेटा गाड़ी लूटने की घटना.
ये आरोपी इन घटनाओं के अलावा आज भी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था. समय रहते सीआईए की टीम ने दबोच लिया. टीम ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द