सोनीपत:खरखौदा की पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महेश उर्फ भोला पुत्र रणबीर निवासी बाकनेर नरेला दिल्ली का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा के अन्तर्गत सैदपुर पुलिस चैकी में नियुक्त एएसआई अमित कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में सैदपुर चौकी की सीमा में मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था मे घुमता हुआ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: सीआईए ने अवैध हथियार के साथ काबू किया शख्स, भेजा जेल
जिसको काबू करके नाम और पता पूछा तो अपनी पहचान आरोपी महेश उर्फ भोला पुत्र रणबीर निवासी बाकनेर नरेला दिल्ली बताई. तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर और दो जिन्दा कारतूस मिले.
गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में केस दर्ज किया गया. सख्ती के साथ पूछताछ करने पर गिरफतार आरोपी ने अपने द्वारा किए अपराधों को स्वीकार करते हुए बताया कि लगभग तीन दर्जन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.