सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के करेवड़ी गांव में युवक की हत्या (sonipat youth murder case) कर फरार चल रहे संदीप उर्फ कटप्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने कुख्यात बदमाश को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शुक्रवार की देर रात मोहाना थाना पुलिस ने संदीप को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल किया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करेवड़ी गांव के रहने वाले विवेक नाम के एक युवक की पिछले साल 7 सितंबर को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. घटना के बाद सोनीपत पुलिस का शक संदीप उर्फ कटप्पा पर था. दरअसल, दोनों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी और संदीप वारदात के बाद फरार चल रहा था. हालांकि विवेक के परिजनों ने इस हत्या का आरोप किसी अज्ञात बदमाश पर लगाया था.