सोनीपत: आज के आधुनिक युग में युवा पहले तो शौक पूरे करने के लिए कर्ज लेते हैं और फिर जब वो कर्ज चुकाने में असमर्थ हो जाए तो अपराध का रास्ता चुनते हैं. ऐसा ही मामला सोनीपत से सामने आया जहां गांव फाजिलपुर के रहने वाले अमित नाम के युवक ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी गांव फाजिलपुर का रहने वाला है और वो ईंट के भट्टे पर मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों से उधार पर रुपये लिए हुए थे फिर जब वो उधार नहीं चुका पाया तो उसने चोरी करनी शुरु कर दी.