हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामला: मृतक के परिजनों की चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

sonipat poisonous liquor death case, Family uproar in sought compensation and job
जहरीली शराब मामला: मृतक के परिजनों की चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

By

Published : Nov 6, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:32 PM IST

11:14 November 06

जहरीली शराब के चलते गूमड़ गांव में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वो गन्नौर के विधायक के निवास पर प्रदर्शन करेंगे.

सोनीपत: जिले में जहरीली शराब के चलते अब करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर लोगों को गुस्सा बढ़ता जा रहा है. हाल ही में गूमड़ गांव में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वो गन्नौर के विधायक के आवास पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.   

ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब के चलते अभी तक गांव में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन पुलिस रिकार्ड में अभी तक 4 का आंकड़ा दिखाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. ताकि वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.  

बता दें कि प्रदेश में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस कारोबार का सेंटर सोनीपत जिला बना हुआ है. इस काले कारोबार की वजह से अब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. सोनीपत में पिछले 3 दिनों में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें:सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

Last Updated : Nov 6, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details