हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बंदूक के दम पर बदामाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूट - सोनीपत लूट सीसीटीवी फुटेज

बदमाश पेट्रोल पंप के सेल्समैन से केवल 39 सेकेंड में 19 हजार लूट कर फरार हो गए और ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

Sonipat petrol pump looted by two criminals
बंदूक की दम पर बदामाशों ने की पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Oct 14, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 12:24 PM IST

सोनीपत:जिले में लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला सोनीपत के गांव नाहरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने आया है. जहां दो बाइक सवार बदमाश गन प्वॉइंट पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से केवल 39 सेकेंड में 19 हजार लूट कर फरार हो गए और ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

सोनीपत के गांव नाहरा में इस पेट्रोल पंप पर यह दो बदमाश हथियारों के बल पर घुस गए. बदमाशों ने 19 हजार रुपये सेल्समैन से छीनने के बाद पेट्रोल पंप के कैबिन में यहां बने काउंटर्स की तलाशी ली. पूरी वारदात के दौरान दोनों बदमाशों ने अपने सिरों पर हेलमेट पहना हुआ था. रिवाल्वर को लहराते हुए मौके से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है.

इस लूट की वारदात को केवल 39 सेकंड में ही अंजाम दे दिया गया. पेट्रोल पंप मैनेजर युद्धवीर का कहना है कि बदमाश कैश लेकर और हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दे दी है और सीसीटीवी की वीडियो भी पुलिस को सौंप दी है. बता दें कि इसी पेट्रोल पंप पर इससे पहले वर्ष 2014 में लूट की वारदात हो चुकी है.

लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. यहां पर बाकायदा हर तरह से जांच की गई और सबूत जुटाने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही नाकाबंदी कर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details