सोनीपत:जिले में लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला सोनीपत के गांव नाहरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने आया है. जहां दो बाइक सवार बदमाश गन प्वॉइंट पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से केवल 39 सेकेंड में 19 हजार लूट कर फरार हो गए और ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
सोनीपत के गांव नाहरा में इस पेट्रोल पंप पर यह दो बदमाश हथियारों के बल पर घुस गए. बदमाशों ने 19 हजार रुपये सेल्समैन से छीनने के बाद पेट्रोल पंप के कैबिन में यहां बने काउंटर्स की तलाशी ली. पूरी वारदात के दौरान दोनों बदमाशों ने अपने सिरों पर हेलमेट पहना हुआ था. रिवाल्वर को लहराते हुए मौके से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए है.