हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बनाई वीडियो, मौत के बाद परिजनों ने फोन चेक किया तो हुआ बड़ा खुलासा

गांव नसीरपुर में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन ये खौफनाक कदम उठाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपने दोस्त और एक महिला मित्र को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

sonipat suicide
आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने बनाई वीडियो, संसकार के बाद परिजनों ने फोन चेक किया तो हुआ बड़ा खुलासा

By

Published : Jul 16, 2021, 4:38 PM IST

सोनीपत: गांव नसीरपुर के रहने वाले अनिल नाम के एक शख्स ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन ये खौफनाक कदम उठाने से पहले अनिल ने अपने फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपने एक दोस्त और उसकी महिला मित्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजन अनिल का अंतिम संस्कार कर के घर वापस आ गए. अनिल के भाई ने घर आने के बाद उसका मोबाइल चेक किया तो उसमें ये वीडियो रिकॉर्ड था.

पीड़ित परिजनों ने वीडियो देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कि 14 जुलाई की सुबह अनिल अपने साथी मंजीत जोकि गांव बिंधरोली का रहने वाला है उसके साथ घर से निकला था. लेकिन जब वो शाम को घर आया तो काफी परेशान था और अपने कमरे में सोने चला गया. अनिल ने अपनी पत्नी को भी कमरे में नहीं आने दिया और उसे मां के साथ सोने के लिए कह दिया.

आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने बनाई वीडियो, मौत के बाद परिजनों ने फोन चेक किया तो हुआ बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें:Video: सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए दोस्त बनाते रहे वीडियो, नहर में डूब गया युवक

लेकिन जब सुबह उसकी पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो अनिल ने फांसी लगा रखी थी. परिजनों ने तब पुलिस को बिना बताए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन जब वो घर वापस आए और अनिल के फोन में वीडियो देखा तो तब जाकर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ. वीडियो में अनिल ने मंजीत और उसकी महिला मित्र को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले में थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि वो वीडियो के आधार पर जांच कर रहे हैं और मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details