सोनीपत: दिल्ली की सीमा से सटे सोनीपत जिले में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, बावजूद इसके कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं. लोग जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिस कारण पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है.
सोनीपत पुलिस लॉकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को कोरोना से बचाने में जुटी हुई है, लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक के दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे कोरोना के मामलों की संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हो रही है.
सोनीपत मे लोग बरत रहे लापरवाही, मास्क नहीं लगाने वालों के कट रहे चालान ये भी पढ़ें-नूंह में वीरवार को दोपहर तक कोरोना वायरस के 5 नए मामले
बीते तीन दिनों से प्रतिदिन 40 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. सोनीपत जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह पर नियमों की पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती बरते हुए है. पुलिस को बिना मास्क पहने लोगों के चालान करने पड़ रहे हैं, ताकि लोग कुछ जागरूक हों.
गौरतलब है कि सोनीपत जिले में कोरोना के 711 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 10 मौतें हो चुकी हैं. प्रशासन महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पुलिस जिले में हर रोज बिना मास्क पहनने वाले लोगों के 100 से अधिक चालान कर रही है.