हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में रात 2 बजे गन प्वाइंट पर बदमाशों ने लूटी कार, शादी समारोह से लौट रहे थे पति-पत्नी - सोनीपत में कार की लूट

सोनीपत में गन प्वाइंट पर कार लूटने (Car Looted in Sonipat) की वारदात सामने आई है. करनाल में शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी से साथ मारपीट करके बदमाश कार समेत गहने और कैश लूटकर फरार हो गये. सोनापत सदर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है.

sonipat crime news
सोनीपत में कार की लूट

By

Published : Apr 15, 2023, 9:02 AM IST

सोनीपत: जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज लूट व हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में सोनीपत पहुंचे हरियाणा पुलिस डीजीपी ने कहा था कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है लेकिन असल मे हकीकत कुछ और ही है. पुलिस के इन दावों को बदमाश लगातार ठेंगा दिखाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

शनिवार अल सुबह बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर पति-पत्नी के साथ मारपीट करके उनकी गाड़ी लूट ली. पीड़ित ने बताया कि उसने किसी तरह गाड़ी में बैठी अपनी दो बेटियों को बदमाशों के चंगुल से निकाला. बदमाश उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. गाड़ी में रखे 16 हजार रुपये कैश और महिला के सोने के बाले और मोबाइल फोन भी बदमाश अपने साथ ले गये. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना सदर पुलिस को दी.

शिकायत में झज्जर निवासी संदीप ने बताया कि उसका चचेरा भाई करनाल में रहता है. वो अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चचेरे भाई के यहां शादी में गया था. शनिवार को शादी खत्म कर वापस अपने घर झज्जर लौट रहा था. रात 2 बजे कामी चौक पर पहुंचा तो रास्ता भटक गया. इस दौरान वह कामी चौक पर मौनी बाबा डेरे के पास गाड़ी रोककर रास्ता पूछने के लिए किसी राहगीर का इंतजार करने लगा.

ये भी पढ़ें-कार में लिफ्ट देकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष की लगी मिली नंबर प्लेट

इस दौरान एक बाइक उनके पास आकर रुकी. बाइक पर 3 लड़के बैठे हुए थे. बाइक पर कोई नम्बर प्लेट भी नहीं लगी थी. वो बाइक सवार लड़कों से रास्ता पूछने लगा तो एक लड़के ने उनकी गाड़ी की चाभी निकाल ली. जब उसने विरोध किया तो दूसरे लड़के ने उस पर गन तान दी. उनके साथ मौजूद तीसरे युवक ने उसकी पत्नी की कनपटी पर गन लगा ली. बदमाशों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की और गाड़ी से बाहर निकाल दिया.

उन्होंने किसी तरह गाड़ी में बैठी अपनी बेटियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. इसके बाद बदमाश गाड़ी व बाइक लेकर फरार हो गए. बदमाश गाड़ी में रखे 16 हजार रुपये, सोने की बाली और मोबाइल फोन भी ले गए. पीड़ित ने किसी तरह डायल 112 पर लूट की सूचना दी. खबर मिलने के बाद डायल 112 और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सदर थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आस-पास के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मंदिर में घुसकर महंत की लाठी-डंडों से पिटाई, अस्पताल में भी दबंगों ने किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details