सोनीपत में दरिंदों ने बेरहमी से की युवक की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल सोनीपत :गढ़ी बिंधरोली गांव के एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लेन-देन के मामले को लेकर बाप-बेटे ने तमाम हैवानियत की हदें पार कर दी. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा सकता है.
पैसों के लिए बेरहमी से पिटाई :अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों इतनी बेरहमी से सरेआम युवक की पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और आरोपी पिता-पुत्र कुलदीप और हर्ष भी इसी गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित युवक और आरोपियों का पैसों को लेकर लेन-देन का विवाद था और आरोप है कि पीड़ित युवक ने पैसे वापस नहीं किए थे, जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई.
ये भी पढ़ें :Sonipat Crime News : सोनीपत में ठगों से रहें सावधान, मोबाइल पर बगैर मैसेज के उड़ा दिए खाते से लाखों रुपए
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल :पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने मामले में पुलिस से शिकायत भी की है जिसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों पिता-पुत्र की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने क्या कहा ? : इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि गांव गढ़ी बिंधरोली के रहने वाले पीड़ित के गांव के ही रहने वाले कुलदीप और उसके बेटे हर्ष से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था जिसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट की गई. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों पिता-पुत्र को भी जांच में शामिल किया गया है. साथ ही पिटाई के दौरान दोनों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :Sonipat Big Raid : सोनीपत में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, देश की सुरक्षा में लगा रहा था सेंध, आरोपी का क्या है पाकिस्तान कनेक्शन ?
घटना पर सवाल :इस घटना को लेकर कई सवालिया निशान है. दोनों पिता-पुत्र सरेआम दिन में सबके सामने पीड़ित युवक की घसीट-घसीटकर पिटाई करते रहे लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. उल्टा आसपास के लोगों ने घटना को देखकर अपने कान बंद कर लिए. अगर मोहल्ले के कुछ लोग चाहते तो इन दरिंदों को ऐसा करने से रोका जा सकता था. वहीं किसी ने पुलिस को भी मामले की जानकारी देना उचित नहीं समझा. जब पीड़ित ने मामले की शिकायत की, तब जाकर मामले में कार्रवाई शुरू हुई. वहीं बड़ा सवाल पुलिस पर भी है कि आखिर क्यों पुलिस सोती रही और उसे इस घटना की जानकारी क्यो नहीं मिली. क्या पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है कि इस तरह के दरिंदों को अब पुलिस का ख़ौफ़ तक नहीं रहा. अब देखना है कि पुलिस कब ऐसे हैवानों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती है.