हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonipat News - आश्रम में बुजुर्गों ने लगाया बदसलूकी का आरोप, कहा - करते हैं प्रताड़ित - सोनीपत की खबर

Sonipat News - सोनीपत में गन्नौर के आश्रम के बुजुर्गों ने बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं आश्रम प्रबंधक हरिओम शर्मा ने लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. मामले की शिकायत आने पर गन्नौर SDM डॉ.निर्मल नागर ने कहा कि मामले में कमेटी बनाई जाएगी, जो मामले की जांच करेगी

Sonipat News - Ashram Elders Allegation
आश्रम में बुजुर्गों ने लगाया बदसलूकी का आरोप

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 14, 2023, 5:00 PM IST

सोनीपत : गन्नौर के लल्हेडी रोड पर बुजुर्गों का आश्रम है जिस पर संगीन आरोप लगे हैं. आश्रम में 20 से 25 बेसहारा बुजुर्ग रहते हैं जिन्होंने आश्रम में बेहतर सुविधाएं नहीं मिलने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है.

आश्रम के बुजुर्ग का आरोप : आश्रम में रहनेे वाले बुजुर्ग रिशाल वर्मा ने बताया कि वे पिछले 4 साल से आश्रम में रह रहे हैं. आश्रम में करीब 15 बुजुर्ग है. उनके मुताबिक आश्रम के आसपास रहने वाले बुजुर्गोें का नाम रजिस्टर में चढ़ाकर उनकी संख्या ज्यादा दिखाई जाती है और सरकार से उनके नाम पर पैसे लिए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें हर रोज खाने में सिर्फ दाल और आलू की सब्जी दी जाती है जिसमें ज्यादातर पानी ही होता है. विरोध करने पर आश्रम प्रबंधक युवकों से उनकी पिटाई कराता है जिसके चलते बुजुर्गों में दहशत है. उन्होंने कहा कि आश्रम के इंतज़ाम ठीक नहीं है, जिसके चलते वे कई बार आश्रम छोड़ चुके हैं. हांलांकि कोई ठिकाना न होने के चलते वे वापस आश्रम में रहने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें -Sonipat Crime News: हरियाणा पुलिस के सिपाही को बदमाशों की जान से मारने की धमकी, केस वापस लेने का बना रहे दबाव, 7 पर केस दर्ज

डाइट के हिसाब से खाना नहीं : वहीं आश्रम के दूसरे बुजुर्ग राजेंद्र सिंह का दावा है कि आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के खाने के लिए हर रोज डाइट बनाई गई है, लेकिन उन्हें डाइट के हिसाब से खाना नहीं दिया जा रहा.

आश्रम प्रबंधन ने आरोपों को बताया गलत : वहीं आश्रम प्रबंधक हरिओम शर्मा ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं. आश्रम में बुजुर्गों का काफी अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है और उन्हें खाने के लिए सुबह नाश्ते से लेकर रात तक बेहतर खाना दिया जाता है. रिशाल वर्मा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार आश्रम छोड़कर जा चुके हैं. आश्रम में सिर्फ 25 बुजुर्ग हैं जिनकी हर रोज हाजिरी रजिस्टर में लगाई जाती है.

ये भी पढ़ें -Firing in Sonipat: सोनीपत टोल प्लाजा कार सवार तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात के बाद मौके से फरार हुए आरोपी

SDM ने बनाई कमेटी :वहीं इस मामले में गन्नौर एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी जो पूरे मामले की जांच करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details