सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में सोनीपत में कोरोना के 41 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से शनिवार को 40 और रविवार की सुबह एक नया मामला सामने आया है.
गोहाना में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, देखें वीडियो गोहाना में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिन्हें इलाज के लिए खानपुर महिला मेडिकल में रेफर किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से हैं. एसएमओ डॉ. कर्मबीर शर्मा ने बताया गोहाना उपमंडल में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या कुल 18 हो चुकी है और राहत की बात ये है की 18 में से 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि नए मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से हैं, जो अपने काम के सिलसिले में दिल्ली आता जाता रहता था. गौरतलब है कि सोनीपत में भी नए केस अब रिकॉर्ड के साथ आ रहे हैं. शनिवार को सोनीपत में कोरोना 40 नए मामले सामने आए थे. संक्रमित पाए गए मरीजों में एक तीन और एक सात साल का बच्चा भी शामिल है. अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 868 हो गई है.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में आठ महिला मरीज भी शामिल हैं. साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में नये केस सामने आए हैं. सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढें-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग कर प्रदेशवासियों को दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं