हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा का लोकसभा हार से मन नहीं भरा, अब बरोदा उपचुनाव की बात कर रहे हैं: कौशिक - सोनीपत सांसद रमेश कौशिक न्यूज

सोनीपत की बरोदा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कुछ समय पहले पूर्व सीएम ने सीएम मनोहर लाल को चैलेंज किया था. अब सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने भी पूर्व सीएम के उसी बयान पर पलटवार किया है.

sonipat mp ramesh kaushik said bhupender singh hood not satisfied in loksabha defeat
रमेश कौशिक, सांसद, सोनीपत लोकसभा

By

Published : Jul 11, 2020, 5:44 PM IST

सोनीपत:सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट पर उप चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग जोरों पर है. सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सीएम मनोहर लाल को बरोदा उपचुनाव लड़ने के बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि हुड्डा का लोकसभा चुनाव की हार से मना नही भरा जो बरोदा चुनाव लड़ने की बात कह रहे है.

पूर्व सीएम ने किया था सीएम को चैलेंज

आपको बता दें कि 5 जुलाई रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत जिले के दौरे पर थे. पहले वह सोनीपत की जनता से मिले और बाद में गोहाना की बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर गोहाना विधायक जगबीर मलिक के निवास स्थान पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सीएम खट्टर को घेरा.

सांसद रमेश कौशिक ने दिया पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर बयान, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर बरोदा हल्के का विकास कराना है तो सरकार के साथ साझेदारी करनी होगी. इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. बरोदा विधानसभा की जनता स्वाभिमानी है. वह कभी भी भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार के साथ नहीं जाएगी. अगर मुख्यमंत्री ने हरियाणा में विकास किया है तो बरोदा विधानसभा से चुनाव में उतरे, मैं उनके सामने चुनाव में उतरूंगा फिर देखते हैं कि कौन जीतता है.

सीएम भी कर चुके हैं पूर्व सीएम के बयान का पलटवार

इस बयान पर ही सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को ही पलटवार कर दिया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा पहले भी सोनीपत से चुनाव लड़ चुके हैं और बरोदा भी उसी सीट में आता है. सीएम ने आगे कहा कि बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा लड़कर देख लिया और पिता भूपेंद्र ने सोनीपत से लड़कर देख लिया.

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार भूमिगत जल के संरक्षण के लिए सही कदम उठा रही है: HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details