सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक और राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने रविवार को राई हलके के जाखौली गांव में गौशाला की नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने असदपुर गांव में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र और सामान्य चौपाल का लोकार्पण किया.
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि राई हलका उनकी कर्मभूमि रहा है. जिसके वे सदैव ऋणी रहेंगे. राई के लोगों ने उनका हमेशा साथ दिया है. लोकसभा चुनावों में राईवासियों ने जींद में जाकर उनका प्रचार किया. जनता के आशीर्वाद से वे पुन: लोकसभा सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि वो जनसेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं. उनका पूरा परिवार दिन-रात जनसेवा में लगा रहता है.
सांसद कौशिक ने ग्रामीणों ने कहा कि राई हलके के लोगों को विकास कार्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राई हलके के विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. राई का विकास उनकी प्राथमिकता है. राई में केएमपी और केजीपी का निर्माण कार्य पूरा करवाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वे राई में लेकर आए थे. जिससे हलके के विकास को नई दिशा मिली.