हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवर ने भाभी पर तेजधार चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा - सोनीपत क्राइम न्यूज

सोनीपत में एक देवर ने अपनी भाभी पर तेजधार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर किरण की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने उसके देवर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है वो भी चौंकाने वाला है.

sonipat-man-murder-his-sister-in-law
देवर ने भाभी पर तेजधार चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

By

Published : Aug 4, 2021, 10:27 AM IST

सोनीपत: जिला सोनीपत के गन्नौर में एक औरत की चाकू से हत्या (Sonipat Women Murder with Sharp Knife) मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के देवर को गिरफ्तार (Sonipat Police Accuse Arrested) किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी धर्मेंद ने ही अपनी भाभी की बीती 31 जुलाई को चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या की मुख्य वजह भी बताई है.

पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है. वह चौंकाने वाला था. धर्मेंद्र अपने भाई किशन को परिवार के साथ नहीं रखना चाहता था. उसकी भाभी किरण दबाव बना रही थी कि वह परिवार के साथ रहेगी, लेकिन 31 जुलाई को दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. किरण ने धर्मेंद्र की बाइक की चाबी निकाल ली, जिस पर धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया और उसने किरण पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए. इस वारदात में किरण की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने किरण के पति के बयान पर धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये पढ़ें-दिल्ली कैंट में बच्ची से कथित रेप और हत्या का मामला, पुजारी सहित 4 गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने बताया कि परिवार में दोनों भाइयो का आपसी विवाद था और हत्या वाले दिन किरण को धर्मेंद्र ने उसे चाकू मार दिए थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया है.

ये पढ़ें-हरियाणा के इस जिले में पकड़ी गई थी लाखों रुपयों की अवैध शराब, पुलिस ने की नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details