सोनीपत: जिला सोनीपत के गन्नौर में एक औरत की चाकू से हत्या (Sonipat Women Murder with Sharp Knife) मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के देवर को गिरफ्तार (Sonipat Police Accuse Arrested) किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी धर्मेंद ने ही अपनी भाभी की बीती 31 जुलाई को चाकू से गोदकर हत्या कर डाली थी. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या की मुख्य वजह भी बताई है.
पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है. वह चौंकाने वाला था. धर्मेंद्र अपने भाई किशन को परिवार के साथ नहीं रखना चाहता था. उसकी भाभी किरण दबाव बना रही थी कि वह परिवार के साथ रहेगी, लेकिन 31 जुलाई को दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. किरण ने धर्मेंद्र की बाइक की चाबी निकाल ली, जिस पर धर्मेंद्र को गुस्सा आ गया और उसने किरण पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए. इस वारदात में किरण की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने किरण के पति के बयान पर धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.